पूर्व सीएम हरीश रावत के मामले में 1 अक्टूबर को अगली सुनवाई

 


हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग और विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में आज संक्षिप्त सुनवाई के बाद अगली सुनवाई के लिए 1 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। आज न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ के समक्ष हुई। सुप्रीम कोर्ट के वकील देवीदत्त कामथ ने हरीश रावत की तरफ से बहस की। सीबीआई के वकील ने कहा कि हरीश रावत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि हरीश रावत के वकील ने कहा कि सहयोग कर रहे हैं।सुनवाई के लिए हरीश रावत के अधिवक्‍ताओं ने अतिरिक्‍त समय मांगा। अब मामले में अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी।